गूगल ने डूडल के साथ कुरियन का जन्मदिन मनाया
नयी दिल्ली : इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज गूगल ने श्वेत क्रांति के जनक डाक्टर वर्गीस कुरियन का आज 94वां जन्मदिन मनाया. गूगल ने अपने भारतीय पेज पर कुरियन के लिए एक डूडल समर्पित किया है. केरल के कोझिकोड में 26 नवंबर, 1921 को जन्मे कुरियन ने भारत को दूध की कमी वाले देश से दुनिया […]
नयी दिल्ली : इंटरनेट क्षेत्र की दिग्गज गूगल ने श्वेत क्रांति के जनक डाक्टर वर्गीस कुरियन का आज 94वां जन्मदिन मनाया. गूगल ने अपने भारतीय पेज पर कुरियन के लिए एक डूडल समर्पित किया है.
केरल के कोझिकोड में 26 नवंबर, 1921 को जन्मे कुरियन ने भारत को दूध की कमी वाले देश से दुनिया का सबसे बडा दुग्ध उत्पादक बनाया. अमूल के संस्थापक कुरियन का 9 सितंबर, 2012 को निधन हुआ. डूडल में ‘भारत के ग्वाले’ को हाथ में एक केन पकडे दिखाया गया है और भैंस उनकी ओर देख रही है.
पिछले साल से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड राज्य की डेयरी यूनियनों और महासंघों को कुरियन का जन्मदिन ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’ के रुप में मनाने के लिए कहती रही है. एनडीडीबी के प्रवक्ता ने कहा कि आज देशभर में व्याख्यानों, संगोष्ठियों और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.