राम मंदिर था, रहेगा और बनेगा : केंद्रीय मंत्री गहलोत
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग के साथ राम मंदिर मुद्दे पर आज कहा कि राम मंदिर था, रहेगा और बनेगा. उन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 पर भी सवाल उठाया और दावा किया कि संविधान निर्माता बाबा साहब इसके पक्ष […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग के साथ राम मंदिर मुद्दे पर आज कहा कि राम मंदिर था, रहेगा और बनेगा. उन्होंने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 पर भी सवाल उठाया और दावा किया कि संविधान निर्माता बाबा साहब इसके पक्ष में नहीं थे. विवादास्पद बाबरी मस्जिद ढांचा गिराये जाने की घटना का लोकसभा में उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय उत्तरप्रदेश सहित भाजपा शासित अन्य राज्य सरकारों को भंग कर दिया गया जो संविधान की भावना के खिलाफ कार्रवाई थी.
उन्होंने कहा, ‘‘ राम मंदिर था, राम मंदिर है और राम मंदिर बनेगा.” लोकसभा में संविधान दिवस पर आज शुरु हुई दो दिवसीय विशेष चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए गहलोत ने कहा कि संविधान की भावना का ठीक ढंग से पालन करने के लिए समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करते हैं.