भाजपा ने कहा,नीतीश भी चारा घोटाले मामले में जा सकते हैं जेल
भोपालः भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाले में जेल चले गये हैं और कोई आश्चर्य नहीं कि वर्तमान मुख्यमंत्री भी इसी मामले में अपनी संलिप्तता के चलते जेल जायें.मध्यप्रदेश में इस माह के अंत में होने विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी के आज से शुरु […]
भोपालः भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री चारा घोटाले में जेल चले गये हैं और कोई आश्चर्य नहीं कि वर्तमान मुख्यमंत्री भी इसी मामले में अपनी संलिप्तता के चलते जेल जायें.मध्यप्रदेश में इस माह के अंत में होने विधानसभा चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी के आज से शुरु हुए चुनाव प्रचार अभियान के सिलसिले में भोपाल आये भाजपा नेता राजीव प्रताप रुडी ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि चारा घोटाले में बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री जेल चले गये हैं और कहीं ऐसा न हो कि वर्तमान मुख्यमंत्री भी इस मामले में अपनी संलिप्तता के चलते जेल चले जायें.
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यदि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल जाने का जश्न मना रहे हैं और सोच रहे हैं कि लालू की अनुपस्थिति में उनकी जीत आसान हो गई है, तो वे सपने देख रहे हैं.
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यदि 27 अक्टूबर को पटना में भाजपा की रैली के दौरान वहां उपस्थित दस लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं और मंच पर उपस्थित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने संयम और समझदारी से काम नहीं लिया होता तो वहां भगदड़ में हजारों लोगों की जान जा सकती थी.