आईएनएस सतपुरा से : भारतीय नौसेना के बेड़े में अगले 10 वर्ष में 200 युद्ध पोत होंगे और तीन नौसैन्य कमानों में तीन . तीन विमान वाहक पोत जोड़े जाएंगे। इसके लिए देश के विभिन्न गोदी को आदेश भी दिये जा चुके हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां यह जानकारी दी.
पूर्वी नौसैन्य कमान के फ्लैग आफीसर कमांडिंग इन चीफ रियर एडमिरल अतुल कुमार जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि फिलहाल, हमारे पास 136 पोत हैं और हमारा अगले 10 वर्ष में 200 का लक्ष्य है. हमारे देश के सभी गोदी को आदेश दिये गये हैं.
अधिकारी ने कहा कि भारतीय नौसेना पूर्वी तट पर अगले महीने जापानी तटरक्षक बल के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगी.