15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22.5 करोड़ रुपये लेकर भागा ड्राइवर गिरफ्तार, वीडियो

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी लूट की वारदात हुई है. एटीएम कैश वैन का ड्राइवर साढ़े बाइस करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को दिल्ली के ओखला इलाके से गिरफ्तार किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी […]

नयी दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी लूट की वारदात हुई है. एटीएम कैश वैन का ड्राइवर साढ़े बाइस करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को दिल्ली के ओखला इलाके से गिरफ्तार किया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बलिया का रहने वाला है. आरोपी ने चोरी की गयी रकम से मात्र 11 हजार रूपये खर्च किये. उसने इन पैसों से घड़ी खरीदी. पुलिस ने आरोपी की तस्वीर व्हाट्सएप के जरिये जगह जगह फैला दी. आरोपी ने चोरी की गयी रकम को मर्सडिज के गोदाम में रखी थी और आज सुबह भागने के प्लान में था लेकिन समय रहते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कम सैलरी मिलने से परेशान था इसके अलावा उसे शिफ्ट ज्यादा करायी जाती थी और तय सीमा से ज्यादा काम कराया जाता था. आरोपी ने कहा ऐसी नौकरी से परेशान था इसलिए मैंने घटना को अंजाम दिया. आरोपी से चोरी की रकम भी बरामद कर ली गयी है. घटना दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास की है. पुलिस के मुताबिक बीती शाम को कैश वैन एटीएम में पैसे डालने आई थी. कैश वैन में जो गार्ड बैठा था उसने टॉयलेट जाने के लिए पहले गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर ने यू टर्न लेकर आने की बात कही और फरार हो गया.
इसके बाद गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास कैश वैन तो मिल गई लेकिन वैन में रखे गए पैसे गायब थे. वैन में सिर्फ खाली बॉक्स पड़े थे. कैश वैन का ड्राइवर प्रदीप शुक्ला फरार था. वैन में मौजूद गन मैन विनय पटेल से पुलिस पूछताछ की. पुलिस ने ड्राइवर की तस्वीर सभी थानों में भेजी और सीमावर्ती इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जाने लगी. पुलिस की तत्परता के कारण आरोपी 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें