नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र केपहले दिन भाजपासांसदथावर चंद गहलोतके पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधीएवं राजीव गांधीपरबयान देने कोलेकर आज लोकसभा में जमकरहंगामा हुआ.हंगामेंके बीच भाजपा सांसदएवं केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने आज सत्र के दूसरे दिनअपनेबयार पर खेद जताया. उन्होंने सदन में दिए गये अपने बयान पर कहा, मैं सदन का सम्मान करता हूं. किसी की भावनाएं आहत करना मेरा उद्देश्य नहीं था. फिर भी अगर किसी को दुख होता है तो मुझे खेद है.
दरअसल, गुरुवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि जिन लोगों ने संविधान के निर्माण में कोई योगदान नहीं किया अब वह संविधान की बात करते हैं. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद गहलोत ने कहा कि अपने समय में सबसे ज्यादा संविधान का उल्लंघन करने वाली कांग्रेस अब संविधान की रक्षक बन रही है.
गहलोत ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का जिक्र भी किया और कहा कि कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर मनमानी की और संविधान की दुहाई दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या उनकी गंदी राजनीति की वजह से हुई है. कांग्रेस ने इस बयान को पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान बताते हुए विरोध और हंगामा शुरू कर दिया और भाजपा सांसद से बयान के लिए माफी मांगने की बात कही थी.