संविधान बदलने का फैसला आत्महत्या जैसा : मोदी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन आरोपों को ‘‘ भ्रम फैलाना” बताया कि संविधान बदलने के प्रयास हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा करना आत्महत्या करने जैसा होगा. असहिष्णुता की बहस के बीच साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का एक ही धर्म है इंडिया फर्स्ट, सरकार का एक ही धर्मग्रंथ है […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन आरोपों को ‘‘ भ्रम फैलाना” बताया कि संविधान बदलने के प्रयास हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा करना आत्महत्या करने जैसा होगा. असहिष्णुता की बहस के बीच साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का एक ही धर्म है इंडिया फर्स्ट, सरकार का एक ही धर्मग्रंथ है भारत का संविधान. सर्व पंथ समभाव को आईडिया आफ इंडिया बताते हुए उन्होंने कहा कि देश संविधान के अनुसार चला है और आगे भी संविधान के अनुसार ही चलेगा.
लोकसभा में संविधान के प्रति प्रतिबद्धता पर दो दिवसीय विशेष चर्चा का आज जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ यह भ्रम फैलाया जा है कि संविधान बदलने के बारे में सोचा जा रहा है. न कभी कोई संविधान बदलने के बारे में सोच सकता है और मैं समझता हूं कि कोई ऐसा सोचेगा तब वह आत्महत्या करेगा.” संविधान की प्रस्तावना में 42वें संशोधन के साथ जोडे गए सेक्युलर शब्द पर सवाल उठाये जाने के बीच प्रधानमंत्री का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है. उल्लेखनीय है कि कल गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस चर्चा में भाग लेते हुए सेक्युलर शब्द पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इसका सबसे अधिक राजनीतिक दुरुपयोग हो रहा है. इस पर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार इस शब्द या उसकी व्याख्या बदलना चाहती है.
संविधान बदलने की बात को भ्रम बताते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि हमारा ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि दलितों, शोषितों और पीडितों के भाग्य को कैसे बदला जाए, इस बात पर होना चाहिए. ” सर्व पंथ समभाव को आईडिया आफ इंडिया बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें यह भाषा, वह भाषा, यह भूभाग, वह भूभाग की बातों से उपर उठकर समाज के सभी वर्गो और जन जन को साथ लेकर राष्ट्र को मजबूत बनाना है.
मोदी ने कहा कि संविधान की पवित्रता बनाये रखना हम सबका दायित्व और जिम्मेदारी है, हमें अल्पसंख्यक..अल्पसंख्यक करने की बजाए सर्वानुमति बनाने पर जोर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि आखिरी चीज अल्पमत और बहुमत से बनती है लेकिन लोकतंत्र में ज्यादा ताकत तब बनती है जब हम सहमति से चले. सहमति नहीं बनने पर अल्पमत या बहुमत की बात आती है लेकिन यह अंतिम विकल्प होना चाहिए जब सहमति बनाने के हमारे सारे प्रयास विफल हो जाएं.
कालेजियम और एनजेएसी प्रणाली पर जारी बहस के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ आजकल की सुगबुगाहट में यह समझना चाहिए कि संविधान के आधारभूत दस्तावेज है. इसमें राज्य के अंगों के अधिकारों और शक्तियों के बीच बंटवारे का विधान किया गया है. ” उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि संविधान का उद्देश्य राज्यों के तीनों अंगों को सीमाओं के दायरे में रखना भी है क्योंकि अंकुश नहीं होगा तो पूर्ण निरंकुशता हो जायेगी.
अगर विधायिका कानून बनाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हो, कार्यपालिका उसे लागू करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हो और न्यायपालिक उसकी व्याख्या करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हो… तो अराजकता आ जायेगी. मोदी ने कहा कि हमारे लिये संविधान आज और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारा देश विविधताओं वाला है और सबकी अलग अलग आकांक्षाएं हैं.
लोकतंत्र को बनाये रखने को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने बाबा साहब अंबेडकर को उद्धृत करते हुए कहा कि हमें लोकतंत्र को बनाये रखना है तब पहली चीज है कि हम अपने सामाजिक और आर्थिक लक्ष्यों की दिशा में संविधान के तरीकों का दृढता से पालन करने हुए बढ़े. जहां संवैधानिक तरीके खुले हों, वहां असंवैधानिक तरीके अराजकता की ओर ले जाते हैं… यह ध्यान रखना जरुरी है.
राजनीतिक बिरादरी की साख गिरने की बात स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिकों की साख को चोट पहुंची है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल राजनीतिकों और उनके परिवारों को जनता गर्व और सम्मान से याद करती है पर आज के दिन राजनीतिकों की साख में कमी आई है और हमें देखने का नजरिया बदला है. उन्होंने कहा कि राजनीतिकों की प्रतिष्ठा कैसे बढे इस बात पर सोचना होगा क्योंकि समाज में हमारी बहुत बदनामी हो रही है और लोग हमें बहुत कोसते हैं.
मोदी ने कहा कि लेकिन यह भी सचाई है कि राजनेताओं ने अपने पर बंधन का कभी विरोध नहीं किया और आत्मसंयम बरता है. और यह उनपर किसी ने थोपा नहीं है बल्कि इसी सदन ने स्वयं फैसले किये हैं. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की उस दलील को खारिज कर दिया कि राजग सरकार जवाहर लाल नेहरु जैसे नेताओं के योगदान को कमतर करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि लालकिले की प्राचीर और इस संसद में पहले भी वह कह चुके हैं कि यह देश आज जहां है, इस देश का जो विकास हुआ है, उसमें आज से पहले की सरकारों और पहले के प्रधानमंत्रियों का योगदान रहा है. अपने भाषण में उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की सराहना करते हुए कहा कि उनमें आलोचनाओं को स्वीकार करने का माद्दा था.
मोदी ने कहा कि आज चुनावी दलभक्ति इतनी तीव्र हो चुकी है कि अगर संविधान के चित्रों के रंगों को चुनने का काम किसी को दिया जाये तो उसमें भी विरोध उभर आयेगा. उन्होंने कहा कि देश के लिए 26 जनवरी का महत्व है, इस दिन देश गणतंत्र हुआ और हम जब 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाते हैं तो इससे 26 जनवरी का मान कम नहीं होता है बल्कि 26 जनवरी को ताकत मिलती है.