सपा नेता नरेश अग्रवाल ने मोदी को मदारी बताया
नयी दिल्ली : मोदी टी स्टॉल से बीजेपी ने अपनी पार्टी का प्रचार करने का नया तरीका तो निकाल लिया, पर समाजवादी पार्टी (एसपी) महासचिव नरेश अग्रवाल ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि एक चाय बेचने वाले का नजरिया कभीराष्ट्रीय स्तरका नहीं हो सकता. नरेश अग्रवाल ने हरदोई […]
नयी दिल्ली : मोदी टी स्टॉल से बीजेपी ने अपनी पार्टी का प्रचार करने का नया तरीका तो निकाल लिया, पर समाजवादी पार्टी (एसपी) महासचिव नरेश अग्रवाल ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि एक चाय बेचने वाले का नजरिया कभीराष्ट्रीय स्तरका नहीं हो सकता.
नरेश अग्रवाल ने हरदोई में एक जनसभा को संबधित करते हुए कहा ‘मैं कहता हूं कि चाय की दुकान से उठने वाले का नजरिया कभी राष्ट्रीय स्तर का नहीं हो सकता. ठीक वैसे ही जैसे एक सिपाही को कप्तान बना दिया जाए तो उसका नजरिया कप्तान का नहीं हो सकेगा. भीड़ तो मदारी भी जुटा लेता है.’
एसपी महासचिव ने कहा कि मोदी आलू और बिजली के दामों की तुलना गुजरात में प्रचलित कीमतों से करते हैं, लेकिन वह उनसे पूछना चाहते हैं कि अगर वह प्रधानमंत्री बन गए तो उनका चीन, पाकिस्तान और आतंकवाद के बारे में क्या नजरिया होगा.
अग्रवाल ने कहा, ‘मोदी किसी ग्राम प्रधान या विधायक का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. आप प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और आपको राष्ट्रीय मुद्दों पर बात करनी चाहिए.‘
साथ ही उन्होंने केन्द्र की कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि आतंकवाद के मामले पर केन्द्र का रवैया बेहद ढीला है. अग्रवाल ने कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत आकर आतंकवादियों की तरफदारी करते हैं. उन आतंकवादियों से बात की जा रही है जिनसे बात नहीं होनी चाहिए.
नरेश अग्रवाल के इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. लखनऊ में बीजेपी के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि यह लोकतंत्र की मूल भावना के विपरीत है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी स्तर तक पहुंच सकता है, फिर मोदी तो पिछले 12 साल से गुजरात के मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में यह बयान न तो तार्किक है, और न ही व्यावहारिक.