महिला ने ट्रेन से सुरेश प्रभु को किया ट्विट, मिली तत्‍काल मदद

मुंबई : महाराष्ट्र में एक ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए मदद मांगी जिसके तुरंत बाद उसे मदद मुहैया करायी गयी. मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री की पहचान नम्रता महाजन के रूप में हुई है. नम्रता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 8:45 AM

मुंबई : महाराष्ट्र में एक ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए मदद मांगी जिसके तुरंत बाद उसे मदद मुहैया करायी गयी. मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री की पहचान नम्रता महाजन के रूप में हुई है. नम्रता ने गुरुवार को शेगांव रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान रेल मंत्री के ट्विटर हैंडल पर शाम छह बजकर 59 मिनट पर एक ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘प्लीज ट्रेन नंबर 18030 में मदद करें. शेगांव पर एक पुरुष यात्री मुझे परेशान कर रहा है. मैं ट्रेन में हूं और डरी हुई हूं.’

मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ नरेंद्र पाटिल ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी वेद प्रकाश ने तुरंत ट्वीट देखा और महिला की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए उनसे संपर्क किया. उन्होंने बताया कि 40 मिनट बाद जब ट्रेन भुसावल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ जवानों ने महिला की मदद की. मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ नरेंद्र पाटिल ने बताया कि एक वरिष्ठ अधिकारी वेद प्रकाश ने तुरंत ट्वीट देखा और महिला की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए उनसे संपर्क किया. उन्होंने बताया कि जब 40 मिनट में ट्रेन भुसावल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ जवानों ने महिला की मदद की.

Next Article

Exit mobile version