पीटर मुखर्जी का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया गया
नयी दिल्ली: पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी का आज उनकी सौतेली बेटी शीना बोरा के तीन वर्ष पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड मामले में लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया गया. सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने इस टेस्ट के दौरान पीटर से अपराध के बारे में, उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के साथ उनकी बातचीत और उनके […]
नयी दिल्ली: पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी का आज उनकी सौतेली बेटी शीना बोरा के तीन वर्ष पहले हुए सनसनीखेज हत्याकांड मामले में लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया गया.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने इस टेस्ट के दौरान पीटर से अपराध के बारे में, उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी के साथ उनकी बातचीत और उनके अपने बयानात के बारे में यहां सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में ढेरों सवाल पूछे.
उन्होंने कहा कि कुछ सवालों के जवाब में ‘विरोधाभास’ दिखाई देता है.एजेंसी ने इस परीक्षण के लिए एक विशेष अदालत से अनुमति ली थी.एजेंसी को पीटर को सोमवार को मुंबई में विशेष अदालत में पेश करना है, जिसने पीटर को सीबीआई की हिरासत में सौंपा था.