शराबबंदी पर केवल पटनायक ही निर्णय ले सकते हैं : ओडिसा के मंत्री

भुवनेश्वर : बिहार की तर्ज पर ओडिशा में भी शराबबंदी की उठती मांग पर राज्य के आबकारी मंत्री दामोदर राउत नेशुक्रवार को कहा कि इस तरह का कोई भी निर्णय केवल मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ले सकते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने राज्य में अगले साल एक अप्रैल से शराबबंदी की घोषणा किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 4:33 PM

भुवनेश्वर : बिहार की तर्ज पर ओडिशा में भी शराबबंदी की उठती मांग पर राज्य के आबकारी मंत्री दामोदर राउत नेशुक्रवार को कहा कि इस तरह का कोई भी निर्णय केवल मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ले सकते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने राज्य में अगले साल एक अप्रैल से शराबबंदी की घोषणा किये जाने के बाद उठी इस तरह की मांग पर एक सवाल के जबाव में राउत ने कहा, राज्य में शराबबंदी का मेरे पास कोई अधिकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि इस बारे में केवल मुख्यमंत्री ही निर्णय ले सकते हैं. हालांकि, राउत ने पूरे राज्य में शराब की खपत घटाने के लिए कदम उठाये जाने की वकालत की. उत्कल गांधी स्मारक निधि और ओडिशा मदमुक्ति अभियान ने मुख्यमंत्री से बिहार की तर्ज पर पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी किये जाने का अनुरोध किया है.

Next Article

Exit mobile version