उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सेल्फी लेने को ‘सेल्फी सर्कस” बताया
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज उन पत्रकारों पर निशाना साधा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके दिवाली मिलन कार्यक्रम में सेल्फी लेते देखे गए और उन्होंने इसे ‘अमर्यादित सेल्फी सर्कस’ करार दिया. उमर ने ट्वीट किया, ‘‘यही वह मीडिया है जिससे हम आशा करते हैं कि वह इस […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज उन पत्रकारों पर निशाना साधा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके दिवाली मिलन कार्यक्रम में सेल्फी लेते देखे गए और उन्होंने इसे ‘अमर्यादित सेल्फी सर्कस’ करार दिया.
This is the media we expect will ask tough questions of this government? Great visuals of an undignified selfie circus!!!
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 28, 2015
उमर ने ट्वीट किया, ‘‘यही वह मीडिया है जिससे हम आशा करते हैं कि वह इस सरकार से कठोर सवाल करेगी . अमर्यादित सेल्फी सर्कस की बडी तस्वीरें. ” नेशनल कांफ्रेंस के नेता प्रधानंमत्री द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में दिए गए दिवाली मिलन भोज में उनके साथ सेल्फी के लिए आपस में एक दूसरे से होड कर रहे पत्रकारों के दृश्य का जिक्र कर रहे थे.