कांग्रेस नहीं, भाजपा के लिए चुनौती हैं मोदी : जायसवाल
संभल : केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि अपनी ही पार्टी के लिए चुनौती बन गये हैं और उनकी फुजूल बयानबाजी से परेशान होकर भाजपा मोदी से जल्द ही पीछा छुड़ा लेगी. जायसवाल ने कल रात यहां कल्कि महोत्सव […]
संभल : केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि अपनी ही पार्टी के लिए चुनौती बन गये हैं और उनकी फुजूल बयानबाजी से परेशान होकर भाजपा मोदी से जल्द ही पीछा छुड़ा लेगी.
जायसवाल ने कल रात यहां कल्कि महोत्सव के समापन समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मोदी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जिस तरह की बातें की जा रही हैं, उनकी हकीकत जल्द ही सामने आ जायेगी. मोदी कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि भाजपा के लिए ही चुनौती बन गये हैं.
उन्होंने कहा, मोदी जिस तरह बयानबाजी कर रहे हैं उससे भाजपा खुद परेशान हो गयी है और वह बहुत जल्द मोदी से किनारा करके अपना पिंड छुड़ा लेगी. जायसवाल ने कहा कि मोदी ने कांग्रेस के चुनाव निशान को खूनी पंजा बताया था. यह तो एक बात हुई. सच्चाई यह है कि उनका हर बयान बेतुका होता है.