जेटली फोन टैपिंग मामला:गिरफ्तार छह आरोपी तीन दिन की पुलिस हिरासत में
नयी दिल्ली:दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा नेता अरुण जेटली की कॉल डिटेल कथित रुप से हासिल करने को लेकर छह व्यक्तियों को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले जेटली के फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों समेत छह और लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले […]
नयी दिल्ली:दिल्ली की एक अदालत ने भाजपा नेता अरुण जेटली की कॉल डिटेल कथित रुप से हासिल करने को लेकर छह व्यक्तियों को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले जेटली के फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस के तीन कर्मियों समेत छह और लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या बढकर 10 हो गयी है.
पुलिस ने आज बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सहायक उप निरीक्षक गोपाल, हेड कांस्टेबल हरीश, जासूसों आलोक गुप्ता, सैफी और पुनीत के अलावा एक अन्य कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है.आरोपियों को आज दोपहर को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. यह मामला जनवरी में उस समय सामने आया था जब विपक्ष के सरकार पर जेटली के फोन टेप कराने का आरोप लगाने पर राजनीतिक हलचल मच गयी थी.