मोदी ने कहा,कांग्रेस को हार का डर
रायपुर: प्रधानमंत्री पद के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस को चुनाव हारने से डर लग रहा है, इसलिए वह राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम नहीं बता रही है. मोदी ने यहां राज्य के बेमेतरा जिला मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि […]
रायपुर: प्रधानमंत्री पद के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस को चुनाव हारने से डर लग रहा है, इसलिए वह राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम नहीं बता रही है.
मोदी ने यहां राज्य के बेमेतरा जिला मुख्यालय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस जनता के साथ धोखा कर रही है. कांग्रेस ने राज्य में चुनाव को जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला और गुमराह करने वाला चुनाव बना दिया है.
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के लोगों से व्यक्तिगत तौर पर पूछा जाता है तब वे मुख्यमंत्री पद के लिए अजीत जोगी का नाम लेते हैं लेकिन ऐसी क्या मजबूरी है कि उनका नाम छुपाकर रखा जा रहा है.मोदी ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि क्या उसे चुनाव हारने का डर सता रहा है, इसलिए वह यह नाम सामने नहीं ला रही है. जुल्म, सितम और पाप की ऐसी कौन सी कथाएं हैं जिन्हें बताने लिए डर लग रहा है. कांग्रेस को क्या तकलीफ है अजीत जोगी का नाम घोषित करने में. राज्य में जिसे भी कांग्रेस मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के लायक समझती हो, चाहे वह अच्छा हो, बुरा हो या पापी हो, नाम जरुर घोषित करना चाहिए.
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान दिल्ली से कई नेता आ रहे हैं और कह रहे हैं कि हमने छत्तीसगढ़ को इतने रुपए दिए. क्या छत्तीसगढ़ को भीख दी गई है. यह छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है. देश की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.