कावर्धा : अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे सचिन तेंदुलकर की उनके अथक परिश्रम और प्रतिबद्धता के लिये प्रशंसा करते हुए नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि हर भारतीय को इस क्रिकेटर पर गर्व है.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने कहा ,‘‘ आज हर भारतीय की नजरें मुंबई पर है जहां सचिन क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं. देश को उन पर गर्व है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हर भारतीय को सचिन का नाम लेकर गर्व होता है. अपनी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता, समर्पण और अथक प्रयासों के दम पर सचिन ने खेल में नये रिकार्ड बनाये हैं.’’