कैमरन ने कहा,मोदी से मिलने में कोई दिक्कत नहीं
नयी दिल्ली : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने में कोई गुरेज नहीं है और ब्रिटेन ने गुजरात के साथ पहले ही उचित साझेदारी की शुरुआत कर दी है ,जो जारी रहनी चाहिए. संक्षिप्त यात्रा पर भारत आये कैमरन ने यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह […]
नयी दिल्ली : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज कहा कि उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने में कोई गुरेज नहीं है और ब्रिटेन ने गुजरात के साथ पहले ही उचित साझेदारी की शुरुआत कर दी है ,जो जारी रहनी चाहिए.
संक्षिप्त यात्रा पर भारत आये कैमरन ने यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी से मिलना अच्छा होगा और वह समय पर ऐसा करेंगे जहां उनकी सरकार मोदी तथा उनकी सरकार के साथ साझेदारी की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है. द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने की वकालत करते हुए कैमरन ने यह भी कहा कि ब्रिटेन और भारत एक दूसरे के साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ने जैसी अनेक चुनौतियों का सामना प्रभावी तरीके से कर सकते हैं.
उन्होंने यहां भारतीय कारोबारियों के साथ एक परिचर्चा में कहा, ‘‘हमने गुजरात और वहां के मुख्यमंत्री के साथ पहले ही उचित साङोदारी की शुरुआत की है. हमारे विदेश कार्यालय के मंत्री उनसे मुलाकात कर चुके हैं. उनके साथ संपर्क है, सहयोग है. मुङो लगता है कि यह जारी रहना चाहिए.’’कैमरन से जब पूछा गया कि क्या वह भविष्य में मोदी से मिलना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले समय में कहें तो, हां. मुलाकात करना अच्छा होगा. हमारी सभी राजनेताओं और नेताओं से मिलने की कोशिश रहती है. अंतत: यह भारत की जनता के हाथ में है कि वे किसे चुनते हैं. लेकिन मैं चुने हुए नेताओं से मिलने के लिए तैयार हूं.’’