भारत और नेपाल के बीच बढ़ी तनातनी, सभी इंडियन न्‍यूज चैनल बैन

काठमांडू : भारत और नेपाल के बीच तनातनी का माहौल बरकरार है. नेपाल लगातार आरोप लगा रहा है कि भारत उसके आंतरिक मामलों पर हस्‍तक्षेप कर रहा है. इस बीच नेपाल ने अपने यहां लगभग 42 भारतीय न्‍यूज चैनलों को बंद करा दिया है. इधर नेपाल ने 13 भारतीय जवानों को गिरफ्तार कर लिया था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 1:52 PM

काठमांडू : भारत और नेपाल के बीच तनातनी का माहौल बरकरार है. नेपाल लगातार आरोप लगा रहा है कि भारत उसके आंतरिक मामलों पर हस्‍तक्षेप कर रहा है. इस बीच नेपाल ने अपने यहां लगभग 42 भारतीय न्‍यूज चैनलों को बंद करा दिया है.

इधर नेपाल ने 13 भारतीय जवानों को गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि बाद में सभी जवानों को छोड़ दिया गया. ज्ञात हो नेपाल के सीमा प्रहरी बल ने आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 13 जवानों को उस समय हिरासत में ले लिया जब वे बिहार के किशनगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध तस्करों का पीछा करते हुए ‘अनजाने में’ नेपाली सीमा में पहुंच गये. हालांकि थोड़ी देर बाद नेपाल ने सभी निहत्‍थे एसएसबी जवानों को भारत को वापस सौंप दिया. घटना सुबह करीब साढे सात बजे तब हुई जब एसएसबी के 13 सदस्यों वाले गश्ती दल ने अम्बारी-केसना सीमा चौकी के पास संदिग्ध गतिविधि देखी और संदिग्ध तस्करों का ‘तत्काल पीछा’ शुरू कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि दल ने आगे चल रहे दो जवानों- कांस्टेबल रोशन और रामप्रसाद की टीम का अनुसरण किया जो 12वीं एसएसबी बटालियन से हैं. दल अनजाने में दूसरी तरफ 50 मीटर अंदर तक खूंटानमणि गांव में पहुंच गया और वहां ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. उसके बाद नेपाल के सीमा प्रहरी ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. नेपाल के सीमा प्रहरी बल ‘आर्म्ड पुलिस फोर्स’ (एपीएफ) उन्हें नेपाल के झापा जिले स्थित अपनी सीमा चौकी में ले गया. एसएसबी के महानिदेशक बीडी शर्मा ने यहां कहा, ‘हमारे 13 लोगों को एपीएफ ने भारत-नेपाल सीमा पर एक सीमा चौकी में हिरासत में रखा है.

मैंने एपीएफ प्रमुख और महानिरीक्षक केशराज ओंटा से बात की तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि अनजाने में घुसे इन लोगों को सुरक्षित वापस भेजा जाएगा. दोनों तरफ के फील्ड कमांडरों की सीमा बैठक हुई.’ महानिदेशक ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. कुछ घंटों के प्रयास के बाद भारतीय जवानों को नेपाल ने छोड़ दिया है.

* सीमा पर नाकेबंदी के लिए भारत पर आरोप लगा रहा है नेपाल

भारत और नेपाल के बीच लगभग एक माह से नाकेबंदी चल रही है. जिसके चलते नेपाल के सामने इंधन और खद्य समस्‍या खड़ी हो गयी है. नेपाल में नये संविधान को विरोध करते हुए मधेसियों ने भारतीय सीमा को बंद करा दिया है और नेपाल भारत पर आरोप लगा रहा है कि भारत नेपाल के आतंरिक मामलों पर दखल दे रहा है और आंदोलकारियों को और भड़का रहा है.

* नेपाल के साथ लगातार दोस्‍ताना संबंध बना रहा है चीन

इधर भारत के साथ नेपाल के संबंध बिगड़ते देख चीन नेपाल के संपर्क में है. चीन लगातार दोस्‍ताना संबंध बढ़ाते जा रहा है. नेपाल को इंधन और खाद्य सामग्रियों की कमी चीन तिब्‍बत के रास्‍ते पूरा कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version