BJP के पूर्व सांसद ने कहा, अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए
धार: प्रसिद्ध हिन्दी कवि और भाजपा के पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर ने आज कहा कि बिहार में पार्टी की पराजय के बाद अमित शाह को पार्टी अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दे देना चाहिये और उनके स्थान पर उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जहां लोकसभा की सबसे अधिक सीटें हैं, से पार्टी का नया अध्यक्ष […]
धार: प्रसिद्ध हिन्दी कवि और भाजपा के पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर ने आज कहा कि बिहार में पार्टी की पराजय के बाद अमित शाह को पार्टी अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दे देना चाहिये और उनके स्थान पर उत्तर प्रदेश जैसे राज्य जहां लोकसभा की सबसे अधिक सीटें हैं, से पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाना चाहिये.
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में पूछे गये सवाल पर निडर ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे अधिक सीटें हैं इसलिये पार्टी का अध्यक्ष वहां से होना चाहिये। यदि पार्टी की कमान प्रदेश के किसी व्यक्ति को दी जाती है तो इससे भाजपा को फायदा होगा क्योंकि यहां के लोग पूरे देश में फैले हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की हार पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देना चाहिये.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले दिल्ली में चुनाव हारा उसके बाद बिहार के चुनाव हारे, लेकिन इसके बाद भी शाह अपने पद पर बने हुए हैं. क्या इस्तीफे के लिए उन्हें तीसरी हार का इंतजार है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘यदि प्रधानमंत्री को उनकी सख्त आवश्यकता है तो वह बाद में उन्हेंं अपना सलाहकार बना सकते हैं.’
बिहार चुनाव में भाजपा की हार से व्यथित निडर ने कहा कि वहां तीन प्रमुख कारणों से भाजपा हारी। पहला भाजपा संगठन का कुप्रबंधन, दूसरा पांच-पांच बार जीतने वाले उम्मीदवार सहित भाजपा के दो तिहाई उम्मीदवार मोदी के भरोसे बैठे रहे और मतदाताओं तक नहीं पहुंचे. तीसरा कारण जातिवाद हिंदुत्व पर भारी पडा.यहां एक कवि सम्मेलन में शामिल होने यहां आए निडर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार को पार्टी संगठन की असफलता करार दिया