मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री इनडोर के खिलाड़ी
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री इंनडोर के खिलाड़ी हैं इसलिए वह इंनडोर स्टेडियम में आकर चले गए.मोदी ने आज यहां के बुढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह […]
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री इंनडोर के खिलाड़ी हैं इसलिए वह इंनडोर स्टेडियम में आकर चले गए.मोदी ने आज यहां के बुढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रायपुर आए थे और यहां के इनडोर स्टेडियम में आकर चले गए.
उन्होंने पास में ही मौजूद इनडोर स्टेडियम की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इनडोर के खिलाड़ी हैं आउटडोर के खिलाड़ी नहीं. वह खिलाड़ी भी नहीं है. अंपायर भी नहीं है. वह तो स्कोर बोर्ड लिखने वाले की तरह आते हैं.मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. मै गुजरात से आया हूं खुले मैदान में लोगों से मिल रहा हूं. मैं बात कर रहा हूं. लेकिन प्रधानमंत्री इनडोर में आते हैं.
उन्होंने कहा कि इसका कारण है कि देश के प्रधानमंत्री ने लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा है. लोकतंत्र की जड़ें आम चुनाव में होती है. जिस देश का नेता राज्य सभा से आता हो वह इनडोर नहीं करेंगे तब क्या करेंगे. मोदी ने कहा कि आज देश को विकास की राजनीति की जरुरत है लेकिन कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है. वह अपने वोट बैंक को बचाने की कोशिश करती है.
उन्होंने कहा कि आज देश के नौजवानों को रोजगार चाहिए. गरीबों को घर चाहिए, बीमार को दवाई चाहिए और भूखे को खाना चाहिए जो केवल विकास की राजनीति में ही संभव है वोट बैंक की राजनीति में नहीं.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग बहुरुपिया हैं. कांग्रेस ने अपने कई नाम बदले, कई निशान बदले और कई नारे बदले. कांग्रेस को एक समय कांग्रेस‘आई’ कहा जाता था जिसका मतलब ‘इंदिरा कांग्रेस’ होता था. लेकिन अब इसका मतलब‘इटली कांग्रेस’ हो गया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का निशान भी बदला अब कांग्रेस का निशान‘हाथ’है. पहले हाथ दिखाते हैं. फिर हाथ आजमाते हैं. फिर हाथ की चालाकी दिखाते हैं और बाद में हाथ की सफाई करते हैं.
मोदी ने कहा कि आज हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था सबके सामने है. रुपए का रोज अवमूल्यन हो रहा है और मंहगाई बढ़ती जा रही है. कांग्रेस के नेताओं को गरीब के दुखों के बारे में पता नहीं है. योजना आयोग कहता है कि गांव में 26 रुपए कमाने वाला परिवार अमीर है तो वहीं कांग्रेस का शहजादा कहता है कि गरीबी मन की अवस्था है.
मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मैडम कहती हैं कि गरीबों की जमीनों को हड़प लिया गया है. क्या वह यही बात गुड़गांव, जयपुर और जोधपुर जैसे जगहों के बारे में भी बोल सकती हैं या वह हरियाणा के आईएएस अफसर खेमका की उपस्थिति में यही बात कह सकती हैं. जनता सब जानती है.
उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें सचिन तेंदुलकर से सीख लेना चाहिए. सचिन अपना अंतिम मैच खेल रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने जमकर नेट प्रैक्टिस की. वह चाहते तो आराम भी कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. अंतिम मैच में भी जमकर अभ्यास किया.
मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चाहे समय उनके कितने भी अनुकूल क्यों न हो वे शांत नहीं बैठे और जमकर कार्य करें. इस दौरान मोदी ने राज्य की भाजपा सरकार की भी जमकर तारीफ की और कहा कि मई 2014 के बाद केंद्र और राज्य में दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार होगी तब यहां का विकास और भी तेजी से होगा.