अभी राजनीति से रिटायरमेंट लेने का इरादा नहीं : मनोहर पर्रिकर
पणजी:रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने 60 साल की उम्र में रिटायर्मेंट की बात कही थी. उसके बाद मीडिया में खबरे आने लगी थीं कि 13 दिसंबर को मनोहर पर्रिकर 60 साल के हो जायेंगे. तो क्या वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे. इस खबरों को खरिज करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यह बात हल्के-फुल्के […]
पणजी:रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने 60 साल की उम्र में रिटायर्मेंट की बात कही थी. उसके बाद मीडिया में खबरे आने लगी थीं कि 13 दिसंबर को मनोहर पर्रिकर 60 साल के हो जायेंगे. तो क्या वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे. इस खबरों को खरिज करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यह बात हल्के-फुल्के अंदाज में कही थी. सन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है.
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने राजनीति से सन्यास लेने का संकेत दिया था.. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोगों को 60 साल के होने के बाद रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिये.
गोवा की राजधानी पणजी से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित मापुसा शहर में रविवार को लोकमान्य बहुउद्देशीय सहकारी ऋण सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पर्रिकर बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि उनका ध्यान हमेशा गोवा पर रहेगा. अगर राज्य सरकार गलत रास्ते पर चलेगी तो वे उसे सही रास्ते पर लेकर आयेंगे.
पर्रिकर ने कहा,’ लोगों को 60 साल के होने के बाद रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिये. 13 दिसंबर को मैं 60 साल का हो जाउंगा. इसे देखते हुए मैंने इस बारे दो-तीन साल पहले से ही सोचना शुरू कर दिया था. बड़ी जिम्मेदारी निभाने की मेरे मन में कोई दिलचस्पी नहीं है.’
आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर ने वर्ष 2012 में गोवा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली और पिछले साल उन्हें केंद्र की एनडीए सरकार ने रक्षामंत्री के तौर पर शामिल कर लिया गया था.