लखनउ : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खां द्वारा खुद को प्रशासनिक अधिकारियों पर ‘धब्बा’ करार दिये जाने से नाराज निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आज कहा कि खां केवल ‘चाटुकार और दास प्रवृत्ति’ के अफसरों को तरजीह देते हैं.
ठाकुर ने कहा कि खां द्वारा उनके प्रति अपशब्द कहा जाना साबित करता है कि वह नियमबद्ध राष्ट्रवादी अधिकारियों को पसंद नहीं करते बल्कि केवल ‘चाटुकार और दास प्रवृत्ति’ के अधिकारियों को तरजीह देते हैं जो वाल्मीकियों के मकान ध्वस्त करने में भी नहीं हिचकिचाते.
उन्होंने कहा, ‘मैं पत्नी नूतन के साथ रामपुर गया था और लगता है कि मकान ध्वस्त करने की क्रूर कार्रवाई पर हमारा खुला विरोध आजम खां को पसंद नहीं आया जो हर गलत बात के लिए केवल ‘हां’ सुनने के आदी हैं.’
खां ने रामपुर में कहा था कि ठाकुर प्रशासनिक अधिकारियों पर ‘धब्बा’ हैं. ‘ठाकुर घटिया दर्जे की मानसिकता वाले हैं. उनकी जगह जेल में है क्योंकि उन्होंने रामपुर में दंगे कराने की कोशिश की.’