किसानों के लिए जल्द शुरु होगी टोल फ्री हेल्प लाइन

रायपुर: छत्तीसगढ के धमतरी जिले में किसानों की समस्या के निराकरण के लिए जल्द टोल फ्री हेल्प लाइन शुरु की जाएगी. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के धमतरी जिले में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए बहुत जल्द एक टोल फ्री हेल्प लाइन शुरु की जाएगी। कृषि विभाग को अगले दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 5:12 PM

रायपुर: छत्तीसगढ के धमतरी जिले में किसानों की समस्या के निराकरण के लिए जल्द टोल फ्री हेल्प लाइन शुरु की जाएगी. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के धमतरी जिले में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए बहुत जल्द एक टोल फ्री हेल्प लाइन शुरु की जाएगी। कृषि विभाग को अगले दो दिनों में इस टोल फ्री नम्बर की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि यह टोल फ्री नम्बर जिले की सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के सदस्य किसानों के लिए एक परामर्श केंद्र के रुप में भी काम करेगा। इसके लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि किसानों को हिम्मत और हौसला देने के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक 50 किसानों पर एक किसान मित्र बनाने का निर्देश दिया है.
इस वर्ष सूखे की स्थिति को देखते हुए लगान वसूली भी स्थगित कर दी गई है. धमतरी जिले के कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि कृषि और राजस्व विभाग का चूंकि किसानों से सीधा संबंध होता है, इसलिए दोनों विभागों के विकासखण्ड स्तरीय और ग्राम स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को किसानों के साथ लगातार सम्पर्क में रहने और उनकी समस्याओं को वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में लाकर तत्काल निराकरण का प्रयास करने के लिए कहा गया है. कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को किसी भी प्राकृतिक विपदा से फसल का नुकसान होने पर समुचित मुआवजा देने का प्रावधान किया है. इसलिए किसानों को चिंतित होने की जरुरत नहीं है. सरकार उनके साथ है.

Next Article

Exit mobile version