फडणवीस ने दिया संकेत, जल्द लायी जाएगी ‘वरिष्ठ नागरिक नीति”

नागपुर: महाराष्ट्र सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों को बेहतर सेवा, बचाव और सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जल्द ही ‘वरिष्ठ नागरिक नीति’ के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में काम करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने यहां कहा, ‘‘विभिन्न सरकारी विभागों को जल्द ही सरकारी संकल्प (जीआर) जारी करने को कहा जाएगा ताकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 5:26 PM
नागपुर: महाराष्ट्र सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों को बेहतर सेवा, बचाव और सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जल्द ही ‘वरिष्ठ नागरिक नीति’ के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में काम करने का आश्वासन दिया है.
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने यहां कहा, ‘‘विभिन्न सरकारी विभागों को जल्द ही सरकारी संकल्प (जीआर) जारी करने को कहा जाएगा ताकि बुजुर्ग लोगों के जीवन को ज्यादा सुविधाजनक एवं परेशानी मुक्त बनाया जा सके.” हालांकि, मुख्यमंत्री ने चुनाव आचार संहिता (परिषद चुनाव) लागू होने के कारण कोई भी प्रमुख नीतिगत घोषणा करने से परहेज किया लेकिन उन्होंने सरकारी अस्पतालों में बिस्तर पर पडे मरीजों के लिए आश्रय अस्पताल शुरु करने, वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल नीतियां और उनके स्वास्थ्य की देखभाल, कानूनी और सामाजिक मद्दों को देखने के लिए समर्पित प्रकोष्ठ बनाये जाने को लेकर सुझाव स्वीकार करने के बारे में पर्याप्त संकेत दिये.
कल यहां हिंगाना के नजदीक संजीवन सामाजिक-चिकित्सा फाउंडेशन द्वारा एक वृद्धाश्रम के उद्घाटन के बाद फडणवीस ने परियोजना की सराहना की. उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम बढते शहरीकरण और संयुक्त परिवारों के बिखरने का नतीजा है. फडणवीस ने बुजुर्ग लोगों को भी खुशहाल जीवन जीने की सलाह दी और उम्मीद जताई की समाज घर पर ही उनकी बेहतर देखभाल के लिए प्रभावी हल तलाश करेगा. इस मौके पर नागपुर से संरक्षक मंत्री एवं राज्य के उर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और रामटेक के सांसद करुपाल तुमाने भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version