मीनाक्षी लेखी ने असहिष्णुता के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

नयी दिल्ली : लोकसभा में असहिष्णुता के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) की सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने अवार्ड वापसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिग्रेड को 1984 में हुआ दंगा दिखायी नहीं दिया. मुजफ्फरनगर में हुए देंगे भी दिखायी नहीं दिए. लोकसभा में भाजपा सांसद ने गौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 5:50 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा में असहिष्णुता के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) की सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने अवार्ड वापसी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिग्रेड को 1984 में हुआ दंगा दिखायी नहीं दिया. मुजफ्फरनगर में हुए देंगे भी दिखायी नहीं दिए.

लोकसभा में भाजपा सांसद ने गौ हत्या पर भी अपनी बात रखी और कहा कि अगर आप चाहते हैं कि गौ हत्या पर प्रतिबंध लगें तो आप राज्यों में कानून लाइये और खासकर कांग्रेस इसके लिए प्रयास करे. आज असहिष्णुता के मुद्दे पर लोकसभा में हुई चर्चा में कई नेताओं ने अपनी बात रखी. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ.
हालांकि मनीक्षी ने उन बयानों का जिक्र ना करते हुए देश के विकास पर ध्यान देने और देश का माहौल ठीक रखने की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने की जिम्मेदारी राज्यों की भी है. उन्होंने कहा, बहुत सारे बलिदान के बाद देश को आजादी मिली है. हमें इसके महत्व को समझना चाहिए.
लॉ एंड ऑर्डर को लागू करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की भी है. राज्यों को इस पर ध्यान देना चाहिए. मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि जब खालिस्तान के पक्ष में नारे लगे रहे थे तो अमृतसर के रैली में कौन कौन बैठे थे.

Next Article

Exit mobile version