मोदी ने कहा, लता को अपनी भावना व्यक्त करने का पूरा हक

दुर्ग : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मशहूर गायिका लता मंगेशकर का सम्मान नहीं करने के लिए आज कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि उन्हें अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा,‘‘ लता मंगेशकर ने सिर्फ यह कहा था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 9:39 AM

दुर्ग : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मशहूर गायिका लता मंगेशकर का सम्मान नहीं करने के लिए आज कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि उन्हें अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा,‘‘ लता मंगेशकर ने सिर्फ यह कहा था कि मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए. क्या उन्हें अपनी भावना व्यक्त करने का अधिकार नहीं है?’’ लता ने पुणे में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी का समर्थन किया था. इसके बाद मुंबई कांग्रेस प्रमुख जनार्दन चंदूरकर ने कहा कि लता को मिला भारत रत्न सम्मान वापस ले लेना चाहिए.

मोदी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस इतनी अहंकारी है कि वह लता मंगेशकर जैसी महान गायिका तक का सम्मान नहीं करती.’’

Next Article

Exit mobile version