पी. चिदंबरम ने असहनशीलता पर कांग्रेस की हवा निकाल दी : रिजिजू

नयी दिल्ली : देश में ‘‘असहनशीलता’ पर जारी बहस के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने यह बयान देकर इस मुद्दे पर कांग्रेस के रुख की हवा निकाल दी है कि सलमान रश्दी की किताब ‘दि सैटेनिक वर्सेस’ पर पाबंदी लगाने का फैसला एक गलती थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:40 PM

नयी दिल्ली : देश में ‘‘असहनशीलता’ पर जारी बहस के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने यह बयान देकर इस मुद्दे पर कांग्रेस के रुख की हवा निकाल दी है कि सलमान रश्दी की किताब ‘दि सैटेनिक वर्सेस’ पर पाबंदी लगाने का फैसला एक गलती थी. लोकसभा में असहनशीलता पर बहस के इतर रिजिजू ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कांग्रेस की ओर से पैदा किए गए असहनशीलता के माहौल की हवा तो चिदंबरम ने बहस से पहले ही निकाल दी.’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रिजिजू ने कहा कि इससे यह साबित हो चुका है कि कांग्रेस ने यह आरोप लगाकर गलती की कि देश में ‘‘असहनशीलता’ का माहौल है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस खुद ही एक असहनशील पार्टी है. चिदंबरम ने इसे साबित कर दिया है.’ तत्कालीन राजीव गांधी सरकार की ओर से रश्दी के विवादित उपन्यास पर पाबंदी लगाने के 27 साल बाद चिदंबरम ने शनिवार को कहा था कि यह ‘‘गलत’ था. तत्कालीन सरकार में गृह राज्य मंत्री रहे चिदंबरम ने यहां टाइम्स लिटफेस्ट के दौरान कहा था, ‘‘मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि सलमान रश्दी की किताब पर पाबंदी गलत थी.’ रश्दी की किताब पर अक्तूबर 1988 में पाबंदी लगाई गई थी.

Next Article

Exit mobile version