नई दिल्ली : दिल्ली में भाजपा के पूर्व मंत्री हरचरण सिंह बल्ली को कांग्रेस ने हरिनगर निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. बल्ली पिछले सप्ताह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.पार्टी द्वारा घोषित की गई 15 उम्मीदवारों की सूची में बल्ली ने सुरेंद्र कुमार सेतिया की जगह ली है.पूर्व सांसद सज्जन कुमार के बेटे जगप्रवेश को पार्टी ने संगम विहार से जबकि ओम प्रकाश बिधरी को तुगलकाबाद से उम्मीदवार बनाया है.
इसके साथ ही कांग्रेस ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.11 नवंबर को कांग्रेस ने अपने सभी मंत्रियों सहित 42 वर्तमान विधायकों को पार्टी का टिकट देते हुए अपने 56 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी.पिछली सूची में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मुहर थी। शीला नई दिल्ली की सीट से चुनाव लड़ेंगी और वे इस बार अपने लगातार चौथे कार्यकाल के लिए मैदान में हैं.
दीक्षित सभी वर्तमान विधायकों को पार्टी टिकट देने के पक्ष में थीं लेकिन दिल्ली कांग्रेस प्रमुख जे पी अग्रवाल ने कुछ विधायकों को पुन: नामांकित किए जाने का विरोध किया था.दयानंद चंदेला एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिन्हें अभी तक पार्टी का टिकट नहीं दिया गया है. राजौरी गार्डन से विधायक चंदेला के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.कांग्रेस ने भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन के खिलाफ कृष्ण नगर विधानसभा सीट पर भाजपा के पूर्व पार्षद विनोद कुमार मोंगा को उतारा है.