जगद्गुरु कृपालु महाराज का निधन,गम में डूबे भक्त
गुड़गांव : मस्तिष्क में चोट के चलते आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु कृपालु महाराज का आज यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे.उन्हें 11 नवंबर को गंभीर हालत में इलाहाबाद से यहां लाया गया था. उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था. कुछ दिन पहले आश्रम में गिर जाने के […]
गुड़गांव : मस्तिष्क में चोट के चलते आध्यात्मिक गुरु जगद्गुरु कृपालु महाराज का आज यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे.उन्हें 11 नवंबर को गंभीर हालत में इलाहाबाद से यहां लाया गया था.
उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था. कुछ दिन पहले आश्रम में गिर जाने के कारण उनके मस्तिष्क में चोट लगी थी. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके मस्तिष्क का आपातकालीन ऑपरेशन किया गया था.उनका निधन आज सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर हुआ. वह जगद्गुरु कृपालु परिषद के प्रणोता थे. इस संगठन के पांच मुख्य आध्यात्मिक केंद्र हैं. इनमें से चार भारत में और एक अमेरिका में है.