सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्रसतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के भंडार गृह में आग
चेन्नई: श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के भंडार गृह में लगी मामूली आग पर काबू पा लिया गया है. इसरो के सूत्रों ने कहा कि आग कल सुबह 5 बजे के करीब छोटे से भंडार गृह में देखी गई थी. इस मामूली आग पर बाद में काबू पा लिया गया था.उन्होंने कहा कि सतीश […]
चेन्नई: श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के भंडार गृह में लगी मामूली आग पर काबू पा लिया गया है. इसरो के सूत्रों ने कहा कि आग कल सुबह 5 बजे के करीब छोटे से भंडार गृह में देखी गई थी. इस मामूली आग पर बाद में काबू पा लिया गया था.उन्होंने कहा कि सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के परिसर में स्थित इस भंडार गृह का प्रबंधन एक निजी कंपनी प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (पीईएल) द्वारा किया जा रहा था.
इस आग से इसरो की किसी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है.इसरो के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. भंडार गृह में मुख्यत: बिजली के उपकरण पड़े थे जो कि कंपनी के हैं.’’