संघ शुरू करेगा इसलामी टीवी चैनल पैगाम !
नयी दिल्ली : हिंदुत्व की विचारधारा के लिए मशहूर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब एक अनोखी पहल करने जा रहा है. वह लोकसभा चुनाव के पहले इसलामी टीवी चैनल लाने जा रहा है जिसका नाम होगा पैगाम टीवी. अंगरेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक आम चुनाव के ठीक पहले ऐसा चैनल लाने की तैयारी […]
नयी दिल्ली : हिंदुत्व की विचारधारा के लिए मशहूर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब एक अनोखी पहल करने जा रहा है. वह लोकसभा चुनाव के पहले इसलामी टीवी चैनल लाने जा रहा है जिसका नाम होगा पैगाम टीवी. अंगरेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक आम चुनाव के ठीक पहले ऐसा चैनल लाने की तैयारी है.
संघ ने पहले ही एक उर्दू अखबार पैगाम मादरे वतन लॉन्च कर दिया है. अब उसकी एक एफएम रेडियो शुरू करने की भी तैयारी है. हालांकि संघ के पूर्व प्रचारक गिरीश जोयाल ने इस बात से इनकार किया है कि संगठन का इससे कोई सीधा लेना-देना है. उनका कहना है कि यह आरएसएस से जुड़े कुछ लोगों का व्यक्तिगत प्रयास है. यह आरएसएस या मुसलिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के फ्रंट के रूप में काम नहीं करेगा.
जोयाल एमआरएम या मुसलिम राष्ट्रीय मंच के कनवेनर हैं और इसके प्रमुख इंद्रेश कुमार हैं. संघ प्रवक्ता राम माधव ने कहा कि संघ किसी चैनल की फंडिंग नहीं करता. एमआरएम एक स्वावलंबी संगठन है. इसकी गतिविधियां स्वतंत्र हैं. लेकिन इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस प्रयास में उनका भी समर्थन है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की अनुमति मिली है कि मैं एक उर्दू अखबार शुरू करूं, सोशल मीडिया का प्रभावी इस्तेमाल करूं और एक टीवी चैनल लाने पर विचार करूं.
भारतीय मुसलमानों के भारतीयकरण की जरूरत है. उनकी मानसिकता में बदलाव की भी जरूरत है. अब मुसलमान हमारा विरोध नहीं करते और वे हमारे करीब आ रहे हैं. जोयाल एक उर्दू न्यूज सर्विस भी चलाते हैं जिनसे देश के 772 उर्दू अखबार समाचार लेते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार से अनुमति मिलते ही हम चैनल शुरू कर देंगे.