रायपुर : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद भारी मात्रामें विस्फोटक बरामद किया है.गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज भाषा को फोन पर बताया कि जिले के छुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरमुड़ी गांव के जंगल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल ने मुठभेड़ के बाद 14 टिफिन बम, चार डेटोनेटर, एके 47 रायफल का आठ जिंदा कारतूस, एसएलआर की गोलियां, वायर, बैटरी और नक्सली साहित्य बरामद किया है.
झा ने बताया कि पड़ोस के महासमुंद जिले के कोमाखान क्षेत्र से आज पुलिस दल रवाना किया गया था. पुलिस दल जब गरियाबंद के गौरमुड़ी गांव के जंगल के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी. नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की तब नक्सली वहां से भाग निकले.
बाद में पुलिस दल ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से बम और अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से वहां अस्थायी शिविर में रह रहे थे. अचानक पुलिस से मुठभेड़ होने के बाद वे वहां से भाग गए.