गुवाहाटी : असम में नमक की कमी की अफवाह से लोगों में अफरातफरी मच गयी और नमक 100 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिकने लगा. लेकिन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि नमक की कोई कमी नहीं है और भयातुर होने की कोई जरुरत नहीं है.
बिहार में नमक की कमी की खबर और बिहार द्वारा असम को इसकी आपूर्ति रोके जाने के बाद कल रात एवं आज सुबह लोग यथासंभव नमक खरीदने के लिए मारा मारी करने लगे.खरीददारों ने बताया कि उन्होंने सामान्यत: 10 रुपए प्रतिकिलो का नमक 100 रुपए की दर से खरीदा क्योंकि यह खाना पकाने के लिए अनिवार्य है. गोगोई ने लोगों से नमक खरीदने के लिए होड़ नहीं मचाने की अपील की और कहा कि इसकी कोई कमी नहीं है, राज्य में नमक संकट जैसा कुछ नहीं है.
उन्होंने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी लोग अफवाह फैला रहे हैं. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री नजरुल इस्लाम ने लोगों से नमक की कालाबाजारी की रिपोर्ट करने की अपील की एवं प्रशासन को ऐसे अनैतिक व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.