दिल्ली में नामांकन भरने की आज अंतिम तारीख
नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 403 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दायर किया है. नामांकन पत्र दायर करने की प्रक्रिया शनिवार को समाप्त होने वाली है. चुनाव अधिकारियों ने कहा कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया नौ नवंबर को शुरु हुई थी. मुहर्रम के अवसर पर आज नामांकन पत्र दायर करने […]
नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 403 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दायर किया है. नामांकन पत्र दायर करने की प्रक्रिया शनिवार को समाप्त होने वाली है.
चुनाव अधिकारियों ने कहा कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया नौ नवंबर को शुरु हुई थी. मुहर्रम के अवसर पर आज नामांकन पत्र दायर करने की प्रक्रिया बंद रही. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और शीर्ष पद के लिए भाजपा के प्रत्याशी हर्षवर्धन समेत कुल 268 उम्मीदवारों ने कल अपना नामांकन पत्र दायर किया था.
जहां दीक्षित ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दायर किया, वहीं हर्षवर्धन कृष्णा नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 18 नवंबर को नामांकन पत्र की जांच के बाद उम्मीदवार 20 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं.
दिल्ली में मतदान 4 दिसंबर को होने वाला है और मतगणना 8 दिसंबर को होगी. 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1.15 करोड़ मतदाताओं के अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की उम्मीद है. यहां अनुसूचित जातियों के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं. चुनाव आयोग ने शहर में मतदान के लिए 11 हजार 763 मतदान केंद्र बनाए हैं. मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.