पढ़िए, क्या था ISI एजेंटों के अनोखे कोड वर्ड का राज

नयी दिल्ली : आईएसआई के एजेंटों की गिरफ्तारी से पूरा देश सकते में है. दिल्ली, कोलकाता और मेरठ के साथ अन्य शहरों में भी लगातार छापेमारी चल रही है. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने आतंकियों की कोड वर्ड में होने वाली बातचीत कोपूरीतरह समझलियाहै. आईएसआई एजेंट और रजौरी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 3:33 PM

नयी दिल्ली : आईएसआई के एजेंटों की गिरफ्तारी से पूरा देश सकते में है. दिल्ली, कोलकाता और मेरठ के साथ अन्य शहरों में भी लगातार छापेमारी चल रही है. इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने आतंकियों की कोड वर्ड में होने वाली बातचीत कोपूरीतरह समझलियाहै. आईएसआई एजेंट और रजौरी में सहायक लाइब्रेरियन रहे कैफेतुल्लाह खान और बीएसएफ के इंटेलिजेंस में तैनात अब्दुल रशीद की मोबाइल बातचीत की रिकार्डिंग में मिले कोड वर्ड को पुलिस ने सुलझा लिया है.
जानकारी के मुताबिक आईएसआई जासूस अजीबोगरीब कोड यूज करते थे जानकारी शेयर करने के लिए. जिसमें दवा,एक्सरे,भाई जान, डॉक्टर एवं सर्जन जैसे वर्ड शामिल थे.

कोर्ड वर्ड के मुताबिक दवा कहने का मतलब होता था-जानकारी के लिए. एक्सरे कहने का मतलब-लीक हुए दस्तावेजों के लिए. भाईजान का मतलब-आईएसआई के अधिकारियों के लिए. डॉक्टर और सर्जन का मतलब- आर्मी और बीएसफ जवान. हालांकि पुलिस अभी भी गहनता से इन जासूसों से पूछताछ में लगी हुई है. सूत्रों के मुताबिक जिस तरह के डाक्यूमेंट इनके पास से मिले हैं वह काफी संवेदनशील कागजात हैं. उनमें शामिल है युद्ध से जुड़ी जानकारी के कागजात, युद्ध की प्लानिंग से जुड़ी जानकारी और कश्मीर में बीएसएफ की तैनाती और उससे जुड़े रणनीति के कागजात शामिल हैं. कश्मीर में वायुसेना की तैनाती और उससे जुड़े कागजात भी बरामद किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version