परिवहन क्षेत्र का जीडीपी में 2 प्रतिशत योगदान का लक्ष्य : गडकरी
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार ने जीडीपी में परिवहन क्षेत्र का योगदान बढाकर दो प्रतिशत पहुंचाने के लिए प्रमुख मार्गों पर एक्सप्रेसवे का निर्माण और जलमार्गों का विकास जैसे कई कदम उठा रही है. यहां एमसीसीआई में एक कार्यक्रम के दौरान जहाजरानी, सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने […]
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार ने जीडीपी में परिवहन क्षेत्र का योगदान बढाकर दो प्रतिशत पहुंचाने के लिए प्रमुख मार्गों पर एक्सप्रेसवे का निर्माण और जलमार्गों का विकास जैसे कई कदम उठा रही है.
यहां एमसीसीआई में एक कार्यक्रम के दौरान जहाजरानी, सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा, ‘‘ मंत्रालय का लक्ष्य जीडीपी में परिवहन क्षेत्र का योगदान बढाकर दो प्रतिशत करना है और इस क्षेत्र में 15 लाख रोजगार का सृजन करने की क्षमता है.” उन्होंने कहा कि मार्च के अंत तक सडक निर्माण का लक्ष्य 30 किलोमीटर प्रतिदिन का होगा जो अभी 18 किलोमीटर प्रतिदिन है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 96,000 किलोमीटर से बढाकर डेढ लाख किलोमीटर की जाएगी.