संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद बीबीसी और लंदन ब्रिज खाली कराया गया
लंदन : बीबीसी का हेडक्वार्टर बम की खबर के बाद मंगलवार की शाम को खाली कराया गया . टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार ऑफिस के दफ्तर के बाहर एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है.गाड़ीके मालिक का जब पता लगाने की कोशिश की गयी तो पता नहीं चला तभी पुलिस ने अहतियातन यह फैसला लिया और बीबीसी के […]
लंदन : बीबीसी का हेडक्वार्टर बम की खबर के बाद मंगलवार की शाम को खाली कराया गया . टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार ऑफिस के दफ्तर के बाहर एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है.गाड़ीके मालिक का जब पता लगाने की कोशिश की गयी तो पता नहीं चला तभी पुलिस ने अहतियातन यह फैसला लिया और बीबीसी के दफ्तर को खाली करा दिया.
दूसरी तरफ लंदन ब्रिज के बाहर भी एक संदिग्ध सुटकेश मिला जिसके बाद ब्रिज में मौजूद लोगों को हटा दिया गया है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि अभी पूरे इलाके की जांच चल रही है. बम को लेकर किसी नियत स्थान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
दोनों ही जगहों पर खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. इसके अलावा कई जगहों की जांच की जा रही है . लोगों की आवाजाही और भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. हाल में ही पेरिस में हुए हमलों के बाद ब्रिटेन भी अपनी सुरक्षा को लेकर चौकन्ना है.