एयरटेल ने बाढग्रस्त चेन्नई में ग्राहकों की मदद की पेशकश की
नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने बाढग्रस्त चेन्नई में ग्राहकों की मदद के लिए विशेष योजनाओं की आज घोषणा की जिसमें 30 रुपये का न्यूनतम बैलेंस अपने खातों में डालने की पेशकश भी शामिल है. कंपनी ने कहा कि बिजली गुल होने से उसकी सेवाएं भी आंशिक रुप से प्रभावित हुई हैं और कंपनी […]
नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने बाढग्रस्त चेन्नई में ग्राहकों की मदद के लिए विशेष योजनाओं की आज घोषणा की जिसमें 30 रुपये का न्यूनतम बैलेंस अपने खातों में डालने की पेशकश भी शामिल है.
कंपनी ने कहा कि बिजली गुल होने से उसकी सेवाएं भी आंशिक रुप से प्रभावित हुई हैं और कंपनी उन्हें बहाल करने के लिए स्थानीय निकायों के साथ काम कर रही है.
एयरटेल ने कहा, ‘‘ चेन्नई में अप्रत्याशित बारिश और बाढ से आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है और लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों और उनके प्रियजनों के बीच संचार की सुविधा के उपाय किए हैं.’