बाल पोर्नोग्राफी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने की पहल

नयी दिल्ली : ऑनलाइन बाल पोर्नोग्राफी पर लगाम लगाने की पहल करते हुए सरकार ने इस बारे में इंटरपोल की काली सूची को हासिल करने के लिए सीबीआई के माध्यम से कदम उठाने और इंटरनेट पर ऐसी सामग्री को निष्क्रिय बनाने की पहल की है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 5:18 PM

नयी दिल्ली : ऑनलाइन बाल पोर्नोग्राफी पर लगाम लगाने की पहल करते हुए सरकार ने इस बारे में इंटरपोल की काली सूची को हासिल करने के लिए सीबीआई के माध्यम से कदम उठाने और इंटरनेट पर ऐसी सामग्री को निष्क्रिय बनाने की पहल की है.

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘ ऑनलाइन बाल पोर्नोग्राफी सामग्रियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सरकार ने पहले ही कई कदम उठाये हैं और इस बारे में इंटरपोल की कालीसूची प्राप्त करने के लिए सीबीआई के जरिये एक व्यवस्था तैयार कर रही है. ”
उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर भी पोनोग्राफी सामग्री को निष्क्रिय बनाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं और इसमें देश के सभी पक्षों को का सहयोग लिया जा रहा है. हालांकि इस कार्य में तकनीकी चुनौती है क्योंकि ऐसे वेबसाइट अपना नाम बदलते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version