जर्मनी के राजदूत ने मोदी से की मुलाकात
अहमदाबाद: भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टेनर ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने देश और राज्य के संबधों को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार स्टेनर ने मोदी से गांधीनगर में मुलाकात की और दोनों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें गुजरात […]
अहमदाबाद: भारत में जर्मनी के राजदूत माइकल स्टेनर ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने देश और राज्य के संबधों को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार स्टेनर ने मोदी से गांधीनगर में मुलाकात की और दोनों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें गुजरात और जर्मनी के बीच संबंधों को मजबूती प्रदान करना शामिल है. स्टेनर ने कल कहा था कि मोदी का बहिष्कार समाप्त करने को किसी राजनेता का समर्थन करने के रुप में नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि इसे भारत के लोकतंत्र और उसकी जनता द्वारा निर्वाचित किये जाने वालों का सम्मान करने के रुप में देखा जाना चाहिए.
यह पूछे जाने पर कि क्या गुजरात की उनकी तीन दिवसीय यात्र मोदी का एक समर्थन है, स्टेनर ने कहा, ‘’इसका समर्थन से कुछ लेना देना नहीं है. मैं एक अन्य देश का प्रतिनिधि हूं, मेरे यूरोपीय सहयोगियों की तरह हमें इसका सम्मान करना पड़ेगा कि भारत एक लोकतंत्र है और हमें तटस्थ रहना है, हम यही कर रहे हैं.’’
इस सवाल के उत्तर में कि क्या जर्मनी मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें वीजा देगा, राजदूत ने कहा, ‘’हमें काल्पनिक बातें नहीं करनी चाहिए बल्कि सैद्धांतिक स्थिति पर चर्चा करनी चाहिए, हमारा दृष्टिकोण.मेरे देश तथा यूरोपीय संघ के साङोदारों का दृष्टिकोण भारत का सम्मान करना है.’’ यूरोपीय देशों ने मोदी का बहिष्कार तब समाप्त किया जब जर्मनी और अन्य यूरोपीय देशों ने गत वर्ष उनके तीसरी बार चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उनके लिए नयी दिल्ली में भोज का आयोजन किया.