छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा डर और हिंसा : राहुल
रायपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जम्मू और कश्मीर से भी ज्यादा हिंसा है और डर है. गांधी ने आज यहां के बुढ़ापारा में आउटडोर स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कहती है कि केंद्र की यूपीए सरकार ने […]
रायपुरः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जम्मू और कश्मीर से भी ज्यादा हिंसा है और डर है. गांधी ने आज यहां के बुढ़ापारा में आउटडोर स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कहती है कि केंद्र की यूपीए सरकार ने देश में आतंकवाद की समस्या को हल करने में कोई कार्य नहीं किया है लेकिन छत्तीसगढ़ में जितनी हिंसा और डर है, अन्य राज्य में नहीं है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों जम्मू कश्मीर का दौरा किया और दोनों राज्यों की तुलना की जाए तो छत्तीसगढ़ में जम्मू और कश्मीर से ज्यादा हिंसा और ज्यादा डर है. गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 25 मई को झीरम घाटी हमले में कांग्रेस के कई नेताओं की हत्या हो गई लेकिन यहां की सरकार कुछ नहीं कर सकी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार विकास की बात करती है लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि जहां हिंसा है, जहां डर होता है वहां विकास नहीं हो सकता है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा हम पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगाती है लेकिन छत्तीसगढ़ में हो रहे भ्रष्टाचार पर उनकी नजर नहीं है. राज्य में हालात ऐसे हैं कि यहां का मुख्य सचिव मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाता है. यहां आम आदमी तरक्की नहीं कर रहा है लेकिन मंत्री तरक्की कर रहे हैं. राज्य में तरक्की केवल मंत्री और सांसदों की हो रही है. यहां आदिवासी, दलित और गरीबों को भाषण के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है.
गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने इसे बदलने की कोशिश की है. केंद्र की यूपीए सरकार ने इसे बदलने के लिए आम आदमी को शक्ति दी है. भोजन का अधिकार दिया है. जानने का अधिकार दिया और शिक्षा का अधिकार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में ऐसी सरकार देगी जो उद्योगपतियों, मंत्रियों का नहीं बल्कि गरीब, आदिवासी, महिलाओं और युवाओं की सरकार होगी.