अनिल विज को जान से मारने की धमकी
चंडीगढ: हरियाणा के मंत्री अनिल विज को आज ‘जान से मारने की धमकी’ मिली, लेकिन भाजपा के मुखर नेता ने कहा कि वह इस तरह की धमकियों की परवाह नहीं करते.विज का हाल में महिला आईपीएस अधिकारी संगीता कालिया से विवाद हुआ था.जब मीडियाकर्मियों ने उनसे इस बारे में पूछा कि महिला आईपीएस अधिकारी से […]
चंडीगढ: हरियाणा के मंत्री अनिल विज को आज ‘जान से मारने की धमकी’ मिली, लेकिन भाजपा के मुखर नेता ने कहा कि वह इस तरह की धमकियों की परवाह नहीं करते.विज का हाल में महिला आईपीएस अधिकारी संगीता कालिया से विवाद हुआ था.जब मीडियाकर्मियों ने उनसे इस बारे में पूछा कि महिला आईपीएस अधिकारी से उनके विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने उन्हें ट्विटर पर धमकी दी है तो मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मीडिया से ही मिली है.
विज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे इस बारे में मीडिया से पता चला….मैं इस तरह की धमकियों की परवाह नहीं करता. मुझे कोई भी धमकी सही चीज करने से नहीं रोक सकती.’ अंबाला के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि मामला पुलिस के संज्ञान में आया है.उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस इस संबंध में जरुरी एहतियाती कदम उठाएगी और जरुरत हुई तो अनिल विज को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.’ इस बीच, आज दिल्ली जाते समय अंबाला रेलवे स्टेशन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संक्षिप्त बातचीत में कहा कि फतेहाबाद में ड्रग माफिया सहित एक भी मुद्दे की अनदेखी नहीं की गई है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी युवा पीढी को प्रतिकूल प्रभावों से बचाने के लिए ड्रग और शराब माफिया के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.’ संगीता कालिया फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक थीं. विज से बहस के बाद उनका तबादला कर दिया गया था