कैबिनेट ने छह नए आईआईटी को मंजूरी दी

नयी दिल्ली: आंध्र प्रदेश, गोवा, जम्मू कश्मीर, केरल और कर्नाटक में केंद्रीय कैबिनेट ने छह नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) स्थापित करने को आज मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी. इस मंजूरी के तहत इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:28 PM

नयी दिल्ली: आंध्र प्रदेश, गोवा, जम्मू कश्मीर, केरल और कर्नाटक में केंद्रीय कैबिनेट ने छह नए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( आईआईटी ) स्थापित करने को आज मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी. इस मंजूरी के तहत इन आईआईटी को संशोधन के जरिए आईआईटी एक्ट 1961 में शामिल किए जाने तक शुरुआत में इन्हें सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत सोसायटी का गठन कर चलाने की व्यवस्था की गयी है. इस समय देश में 16 आईआईटी हैं.

प्रत्येक नए आईआईटी में उसके पहले साल में 180 छात्रों को भर्ती करने की व्यवस्था होगी जो दूसरे साल में बढकर 450 और तीसरे साल में 928 हो जाएगी. एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है. इन आईआईटी को चलाने पर कुल 1, 411 80 करोड रुपये का खर्च आएगा

Next Article

Exit mobile version