पहले दिन से मोदी का कश्मीर पर पूरा ध्यान : सईद
जम्मू : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों की तुलना में नरेन्द्र मोदी जम्मू कश्मीर के बारे में अब तक के सर्वाधिक ध्यान रखने वाले प्रधानमंत्री हैं. सईद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पहले दिन से ही (सरकार गठन से) प्रधानमंत्री का जम्मू कश्मीर पर पूरा ध्यान […]
जम्मू : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों की तुलना में नरेन्द्र मोदी जम्मू कश्मीर के बारे में अब तक के सर्वाधिक ध्यान रखने वाले प्रधानमंत्री हैं. सईद ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘पहले दिन से ही (सरकार गठन से) प्रधानमंत्री का जम्मू कश्मीर पर पूरा ध्यान है. मैंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और वीपी सिंह को प्रधानमंत्रियों के तौर पर देखा लेकिन प्रधानमंत्री मोदी किसी भी अन्य के मुकाबले अधिक ध्यान रखने वाले हैं.’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं एहसानफरामोश नहीं हूं. उनका पूरा ध्यान है. उनका इतना अधिक ध्यान है कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव को दो बार बुलाकर घाटी में कृष्ण गंगा बिजली परियोजना से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के बारे में पूछा.’
केंद्र से उनकी उम्मीदों के बारे में सवाल किये जाने पर मुफ्ती ने कहा, ‘हमें केंद्र से अपनी उम्मीदों से कहीं अधिक बढकर मिला है. पहले दिन से ही प्रधानमंत्री का जम्मू कश्मीर पर पूरा ध्यान है. मैं अहसानफरामोश नहीं हूं.’ पिछले नौ महीनों से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई वार्ता नहीं होने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले हमें अच्छी तरह से अपना होमवर्क करना होगा.’