वाजपेयी को भारत रत्न क्यों नहीं:भाजपा
नयी दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस से सवाल किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से क्यों नहीं नवाजा गया. बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने […]
नयी दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस से सवाल किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से क्यों नहीं नवाजा गया. बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने उन्हें देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से सम्मानित नहीं किया है.
भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस भारत रत्न पर भी परिवारवाद कर रही है.
भाजपा ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की घोषणा किये जाने के ठिक एक दिन के बाद यह सवाल उठायी है. हालांकि बीजेपी ने क्रिकेट और विज्ञान के क्षेत्र के इन दो धुरंधरों को भारत रत्न दिए जाने का स्वागत किया है.