गिलानी किये गए नजरबंद

श्रीनगर : आठ महीने के प्रतिबंध के बाद अपने हैदरपुरा आवास से बाहर निकलने की अनुमति मिलने के दो सप्ताह बाद कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस नेता सैयद अली शाह गिलानी को नजरबंद कर दिया गया. गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कल शाम गिलानी को नजरबंद किया गया और वह बाहर नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2013 2:52 PM

श्रीनगर : आठ महीने के प्रतिबंध के बाद अपने हैदरपुरा आवास से बाहर निकलने की अनुमति मिलने के दो सप्ताह बाद कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस नेता सैयद अली शाह गिलानी को नजरबंद कर दिया गया.

गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कल शाम गिलानी को नजरबंद किया गया और वह बाहर नहीं निकले इसके लिए हैदरपुरा में उनके आवास पर पुलिसकर्मी को तैनात किया गया.’’ उन्होंने कहा कि हुर्रियत नेता को उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में आज अशांत पट्टान शहर के पलहाल्लन में एक जनसभा को संबोधित करना था. इस कदम के बारे में पूछे जाने पर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बयान से इंकार कर दिया जबकि श्रीनगर के जिलाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका.

प्रवक्ता ने कहा कि घोर निराशा में हुर्रियत के अध्यक्ष की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस साल मार्च में दिल्ली से वापस आने के तुरंत बाद गिलानी को नजरबंद किया गया था और पिछले महीने राज्य सरकार के बैठक स्थल शीतकालीन राजधानी जम्मू स्थानांतरित होने के बाद पाबंदी हटा ली गयी थी.

Next Article

Exit mobile version