कांग्रेस को जांच की मांग करने का कोई अधिकार नहीं : भाजपा

नयी दिल्ली: गुजरात सरकार द्वारा एक महिला की कथित जासूसी कराए जाने के मामले की जांच की मांग कर रही कांग्रेस पर भाजपा ने आज यह कहकर पलटवार किया कि कांग्रेस और उससे जुड़े लोगों ने मामले को सार्वजनिक कर एक अपराध किया है.पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जब न तो मामले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2013 3:54 PM

नयी दिल्ली: गुजरात सरकार द्वारा एक महिला की कथित जासूसी कराए जाने के मामले की जांच की मांग कर रही कांग्रेस पर भाजपा ने आज यह कहकर पलटवार किया कि कांग्रेस और उससे जुड़े लोगों ने मामले को सार्वजनिक कर एक अपराध किया है.

पार्टी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जब न तो मामले से जुड़ी महिला और न ही उसके परिवार के सदस्यों ने इस बारे में कुछ कहा है तो फिर कांग्रेस को जांच की मांग करने का कोई अधिकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि महिला के संबंध में निगरानी वैध थी और यह शाह के आदेश पर की गई थी. लेखी ने कहा, ‘‘हम स्पष्ट कारणों से मामले की प्रकृति का खुलासा नहीं कर सकते. इस बारे में कुछ भी अवैध नहीं था.’’उन्होंने कांग्रेस पर एक निजी मामले को राजनीतिक लाभ के लिए सार्वजनक करने का आरोप लगाया.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह कुछ और नहीं, बल्कि चरित्र हनन की कोशिश है. यदि किसी ने उसकी निजता और देश के कानून का उल्लंघन किया है तो वह कांग्रेस पार्टी और इससे जुड़े लोग हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि टेप जारी करने वाली वेबसाइटें कांग्रेस के आदेश पर काम कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि समूचा घटनाक्रम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर कांग्रेस में बढ़ रही घबराहट का नतीजा है.

Next Article

Exit mobile version