10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत रत्न पर कांग्रेस का नजरिया एक परिवार से आगे नहीं बढ़ पायाः भाजपा

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर भारत रत्न देने में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है और सवाल किया है कि क्यों अभी तक पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को भारत रत्न नहीं दिया गया. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के […]

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर भारत रत्न देने में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया है और सवाल किया है कि क्यों अभी तक पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को भारत रत्न नहीं दिया गया.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आज यहां संवाददाताओं सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश के नेताओं को भारत रत्न देने में भेदभाव बरता है और इस मामले में उनका नजरिया एक परिवार से आगे नहीं बढ़ पाया है. प्रसाद ने सवाल किया कि क्यों अभी तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न नहीं दिया गया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल को देरी से भारत रत्न दिया गया.उन्होंने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु 17 वर्ष तक, इंदिरा गांधी 15 वर्ष तक तथा राजीव गांधी पांच साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे और इस दौरान कई अन्य लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. लेकिन सरदार पटेल को उनके निधन के 41 सालों बाद भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

प्रसाद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अभी तक के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे और उन्होंने छत्तीसगढ़ बनाने में योगदान दिया था लेकिन अभी तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी देश में सत्ता में आने वाली है और वाजपेयी को उचित सम्मान दिया जाएगा.वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर और वैज्ञानिक सीएनआर राव को भारत रत्न मिलने पर शुभकामनाएं देते हैं तथा यह गर्व की बात है लेकिन इस दौरान यह भी सामने लाना चाहते हैं कि कांग्रेस भारत रत्न देने में भेदभाव बरतती है. उन्होंने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि राहुल गांधी असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. राहुल ने अपनी विरासत में क्या सीखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें