तेलंगाना के कांग्रेस नेताओं ने जीओएम बैठक के लिए मुद्दों पर चर्चा की
नयी दिल्ली: आंध्र प्रदेश के बंटवारे पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) से राज्य के केंद्रीय मंत्रियों की कल होने वाली मुलाकात से पहले तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने उच्चस्तरीय मंत्रिसमूह के समक्ष उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर आज चर्चा की.सूत्रों ने बताया कि भद्राचलम को प्रस्तावित तेलंगाना में रखे जाने और बिजली आवश्यकताओं […]
नयी दिल्ली: आंध्र प्रदेश के बंटवारे पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) से राज्य के केंद्रीय मंत्रियों की कल होने वाली मुलाकात से पहले तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने उच्चस्तरीय मंत्रिसमूह के समक्ष उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर आज चर्चा की.
सूत्रों ने बताया कि भद्राचलम को प्रस्तावित तेलंगाना में रखे जाने और बिजली आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई.तेलंगाना क्षेत्र के तीन केंद्रीय मंत्रियों एस जयपाल रेड्डी, पोरिका बलराम नाइक और एस. सत्यनारायण जीओएम से मिलेंगे.संवाददाताओं से बातचीत में रेड्डी ने कहा कि यह बैठक जीओएम द्वारा उठाए जाने वाले सवालों के जवाब को अंतिम रुप देने के लिए बुलाई गई थी.
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं, उप मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद और तीन केंद्रीय मंत्रियों (तेलंगाना क्षेत्र से) के विचार मेल खा रहे हैं. (आंध्र प्रदेश) के मंत्रियों ने पहले ही अपना ज्ञापन दे दिया है और हम तीन (केंद्रीय) मंत्री साझा ज्ञापन पेश करेंगे.’’रेड्डी ने कहा, ‘‘हम मुख्य रुप से लिखित ज्ञापन और कुछ मौखिक टिप्पणी करेंगे.’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिजली की कमी का मुद्दा जीओएम के समक्ष उठाया जाएगा.