ट्विटर पर सक्रियता के मामले में सउदी सबसे आगे, भारत 21वें स्थान पर
वाशिंगटन: ट्विटर को लेकर एक चौंकाने वाला अध्ययन सामने आया है. इसके मुताबिक सउदी अरब में सबसे ज्यादा ट्विटर उपयोगकर्ता हैं. इस सूची में भारत का स्थान 21वां है.‘पीअर रीच’ नामक संस्था के अध्ययन के अनुसार सउदी अरब की 32 फीसदी ऑनलाइन आबादी ट्विटर पर सक्रिय है.भारत, नाइजीरिया और जर्मनी जैसे देशों में ऑनलाइन आबादी […]
वाशिंगटन: ट्विटर को लेकर एक चौंकाने वाला अध्ययन सामने आया है. इसके मुताबिक सउदी अरब में सबसे ज्यादा ट्विटर उपयोगकर्ता हैं. इस सूची में भारत का स्थान 21वां है.‘पीअर रीच’ नामक संस्था के अध्ययन के अनुसार सउदी अरब की 32 फीसदी ऑनलाइन आबादी ट्विटर पर सक्रिय है.भारत, नाइजीरिया और जर्मनी जैसे देशों में ऑनलाइन आबादी के सिर्फ एक फीसदी लोग ही ट्विटर पर सक्रिय नजर आते हैं.
इस अध्ययन के अनुसार सक्रिय उपयोगकर्ता उन लोगों को कहा गया है जो नियमित ट्वीट करते हैं.
इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर सक्रियता के मामले में अमेरिका का स्थान आठवां है.शीर्ष 10 देशों में सउदी अरब, इंडोनेशिया, स्पेन, वेनेजुएला, अज्रेंटीना, ब्रिटेन, नीदरलैंड, अमेरिका, जापान और कोलंबिया शामिल हैं.